Two Year Old Child Missing From Home In Narnaul| Surana Village में घर से 2 साल का बच्चा गायब|Crime

2023-02-07 36

#Narnaul #SuranaVillage #ChildMissing
नारनौल में थाना सदर के अंतर्गत आने वाले गांव सुराणा से एक 2 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। रातभर परिजन उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चा घर में एक कमरे में सो रहा था। दादी 15-20 मिनट के लिए घर से बाहर गई थी, लौटी तो पोता घर पर नहीं मिला। बच्चा नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह परिजनों ने नेशनल हाईवे नंबर 11 पर जाम लगा दिया। पुलिस भी छानबीन कर रही है।

Videos similaires